गोरखपुर में फिलहाल 1407 क्वारंटीन सेंटर, बांटी गई स्वच्छता किट
गोरखपुर की 1352 ग्राम पंचायतों में 1407 क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों एवं जिलों से आए लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है।
बुधवार को पंचायत राज विभाग द्वारा ‘स्वच्छता किट’ का वितरण किया गया। इस किट में तीन डेटॉल साबुन, तीन मॉस्क और 200 एमएल सेनेटाइजर एवं जागरूता का पम्पलेट शामिल है।
विकासखंड पिपरौली की ग्राम पंचायत बहरामपुर,बड़गहन एवं नंदापार में खुद जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने क्वारंटीन किए गए लोगों को किट प्रदान की। उनका हौसला बढ़ाते हुए क्वारंटीन के दौरान बरती जाने वाली जरूरी सावधानियों से अवगत कराया।