एमएमएमयूटी का भ्रमण करने पहुंचे संतकबीर नगर के 50 छात्र

एमएमएमयूटी का भ्रमण करने पहुंचे संतकबीर नगर के 50 छात्र


संतकबीर नगर के 50 छात्रों का जत्था सोमवार को एमएमएमयूटी कैंपस का भ्रमण करने पहुंचा। सभी छात्र जिले के अलग-अलग इंटर कालेज के हैं। भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन जिला विज्ञान क्लब की ओर से किया गया है।


छात्रों में विज्ञान एवं तकनीकी में प्रोत्साहन के लिए भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के 50 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। छात्रों को सबसे पहले एमएमएमयूटी के सूचना प्रौद्योगिकी संसाधन केंद्र के आर्यभट्ट भवन में ले जाया गया। जहां उन्हें एमएमएमयूटी के बारे में वीडियो के जरिए जानकारी दी गई। इसके बाद उनको विवि के विभिन्न विभाग में ले जाया गया। जहां उनको लैब में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के बारे में बताया गया। भारत सरकार द्वारा एमएमएमटी में स्थापित सोलर रेडिएशन मॉनिटरिंग स्टेशन बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना। विभिन्न तकनीकी उपकरण देख बच्चे विज्ञान और इंजीनियरिंग के प्रति प्रोत्साहित नजर आए। कुलपति प्रो. श्री निवास सिंह ने कहा कि मेहनत और लगन बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को कैरियर में इंजीनियरिंग और साइंस की तरफ जाने को प्रोत्साहित किया। जिला विज्ञान क्लब निशा यादव, सह समन्वयक अभिषेक कुमार सिंह ने भ्रमण के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर अखिलेश यादव, सोनिया, मधु, विनोद गुप्ता, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, डॉ राकेश सिंह,भास्कर मणि त्रिपाठी, अरुण पांडेय, देवेंद्र मौर्य, शाकिर उपस्थित रहे।